Kumbh Mela 2019 Allahabad | Ardh kumbh mela in allahabad 2019

Recent News

Famous Baba Names and Info - Maha Kumbh Ujjain

Famous Baba Names and Info
Golden Baba :- 




महाकुम्भ के अवसर पर श्री गोल्डेन बाबा जी की वेश-भूसा व व्यक्तित्व से प्रभावित हो कर दुनिया भर से न्यूज चैनेलो ने इन्हें कवर किया| बीबीसी जैसा अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल बाबा का परिचय ‘गोल्ड मेन ऑफ़ इंडिया’ के नाम से करा रहे थे और काफी बड़ी स्टोरी लाइन भी प्रसारित की जा रही थी| श्री गोल्डेन बाबा जी का सोने यानी गोल्ड से प्रेम का कारण भी कोई आम कारण नहीं है बल्कि इसके पीछे निहित है बाबा के अपने दार्शनिक विचार| सोना प्रतीत है श्री गोल्डेन बाबा जी के शुद्ध व्यक्तित्व का| सोना दुर्लभ धातु होने के कारण एक बहुमूल्य धातु भी है ठीक श्री गोल्डेन बाबा जी की भांति जो अपने विचारों व हाव-भाव से एक दुर्लभ व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है जिनके जैसा कोई अन्य हो ही नहीं सकता| अन्य धातुओं की भारी से भारी भंडार व सामग्रियों की चमक सोने की एक छोटे से मुकुट के आगे फीकी पड जाती है ठीक वैसे ही जैसे श्री गोल्डेन बाबा जी का तेजस्वी व्यक्तित्व हजारों-लाखों की भीड़ में भी सबसे अलग दिखता है|
सोना जिसके भी पास होता है उसे गौरान्वित करता है ठीक श्री गोल्डेन बाबा जी की भांति| जितने भी लोग बाबा से जुड़े है, इनका दर्शन पाते है, इनके साथ रहते है सभी को कुछ ऐसी संतुष्टि, कुछ ऐसी तृप्ति का अनुभव होता है जिसे केवल महसूस किया जा सकता है| इसीलिए तो आज राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्टार के लोग भी श्री गोल्डेन बाबा जी के एक दर्शन से अपने को गौरवशाली मान रहे है| गोल्डेन बाबा जी के दर्शन करने पर एक विचित्र शक्ति सामने आता है| सोने से प्रेम के कारण श्री गोल्डेन बाबा जी अधिक से अधिक सोना धारण करते है पर देखने पर पता चलता है की दुनिया सोना ग्रहण करती है अपनी शान-मान बढ़ाने हेतु पर बाबा की शरीर पर सोना देख कर लगता है मानो सोने की चमक कई गुना बढ़ गई हो, मानो बाबा की कांतिमय शरीर के स्पर्श से सोने का मान बढ़ गया हो और ये कीमती धातु कई गुना मूल्यवान व चमकदार हो गई हो, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि चन्द्रमा की चांदनी और सूर्य की किरणों को चमकाने के लिए किसी अन्य प्रकाश या माध्यम की आवश्यकता नहीं पड़ती|
आज श्री गोल्डेन बाबा जी भी आध्यात्मिक की चरम सीमा पर पहुंच कर व प्रभु से आत्मसार प्राप्त कर चुके है| जो इनकी छत्र छाया में आता है वो अपने आप हे प्रकाशित हो जाता है| पर वास्तविकता ये है की बड़े-बड़े संत-महात्माओ व ज्ञानियो के आशीर्वादों की शीतल झड़ियाँ बाबा के तन-मन व आत्मा को हर पल खिचती रहती है तभी तो आज आत्मा की पवित्रता व पावन विचारों का उदाहरण बन चुके है श्री गोल्डेन बाबा जी| वो महान हस्तियां जिनके आशीर्वाद के हाथ बाबा के सर पर है उनमे से कुछ नाम इस प्रकार है : श्री श्री रवि शंकर जी, योगपीठाचार्य गुरु, बाबा रामदेव जी, आचार्य बालकृष्ण जी, श्री सतपाल महाराज जी, महाराज कपिलपूरी जी, महाराज कमलपूरी जी, महाराज वजिंदरपूरी जी, महाराज भरतपूरी जी, महाराज कमल दास जी, व महान श्रवण कुमार जी आदि| आज इतने पुण्य व महान हस्तिओं के आशीर्वादों के शक्ति से ही श्री गोल्डेन बाबा जी अपनी इन्द्रियों पर पूर्ण विजय प्राप्त करने में सफल हो सके है और कलयुग के इस लोभभय व तृष्णा के बंधनो से सर्वथा मुक्त हो कर एक असीम अलौकिक, आध्यात्मिक व प्रभु प्रेम के रस में डूबे एक ऐसे पवित्र परिवेश में जीवन यापन कर रहे है जो केवल शांतिमय व सुखकारी है| आज दयादान और अध्यात्म की प्रतिमूर्ति बन गए है श्री गोल्डेन बाबा जी जिनके कुछ पलो का साथ या दर्शन मात्र ही एक ऐसा आभास दिलाता है मानो जीवन प्रकाश से भर उठा हो और उस असीम शांति की प्राप्ति होती है जो बरसो-बरस के संघर्शो के बाद भी प्राप्त करना संभव नहीं है| पर संभव है तो केवल गोल्डेन बाबा जी के दर्शनों के साथ|

Plot Baba Info :- 

Pilot Baba is an Indian spiritual guru who worked as a fighter pilot with the Indian Air Force.[1] His was known as Wing Commander Kapil Advait in his earlier avatar in Indian Air Force.
Pilot Baba was commissioned in Indian Air Force as fighter pilot in 1957 where he was classed as 'Green Pilot'. He has participated in 19621965 and 1971 wars.[2][3]
Pilot Baba is author of many books.[4]
  • Kailash Mansarovar
  • Pearls of Wisdom
  • Discover Secrets of The Himalaya
  • ANTARYATRA' THE INNER JOURNEY - 1
  • ANTARYATRA' THE INNER JOURNEY - 2
  • Pilgrimage from You to Yourself 

Plot Baba more info Read ....  www.pilotbaba.org
Share:

No comments:

Post a Comment

Comments

Popular Posts

Recent Posts